Spread the love

अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत जिला स्तरीय समिति की हुई बैठक…

सरायकेला:संजय मिश्रा

सरायकेला। जिला समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत जिला स्तरीय समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में उपायुक्त के साथ पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी लक्ष्मण हरिजन तथा सांसद एवं विधायक प्रतिनिधि एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत कुल छः मामलों पर बिंदुवार चर्चा क़र समिति सदस्यों के सर्वसहमति से पीड़ितों को प्रथम किस्त के रूप में 25% अनुदान राशि का भुगतान करने तथा पोस्ट मैट्रिक 2022-23 के लिए 4025 छात्रों के स्वीकृति पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया।

इस दौरान उपायुक्त ने कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित (CMEGP) मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के कार्य प्रगति का समीक्षा करते हुए प्राप्त आवेदनों के विरुद्ध में लंबित मामलों का नियमानुसार निष्पादन सुनिश्चित करने तथा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रखंड स्तर पर विशेष अभियान चलाकर नए आवेदन जनरेट कर अधिक से अधिक इच्छुक लोगों को स्वरोजगार से जुड़ने हेतु योजना के लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए।