Spread the love

छोटासेगोई में तालाब जिर्णोद्धार कार्य में ग्रामीणों ने लगाया गड़बड़ी का आरोप…

सरायकेला: संजय मिश्रा 

सरायकेला। कुचाई प्रखंड अंतर्गत छोटासेगोई गांव के सरकारी तालाब जिर्णोद्धार कार्य में ग्रामीणों ने असंतोष व्यक्त किया है. ग्रामीणों ने कहा है कि उक्त तालाब जिर्णोद्धार में सरकारी मापदंड के अनुसार कार्य नहीं किया जा रहा है.

जिसमें शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने तालाब अंदर का मापी किया तो एक तरफ चार फीट और दूसरी तरफ दो फीट का अंदाजा हुआ है. उक्त गांव के ग्रामीणों ने सरकारी मापदंड के अनुसार तालाब जिर्णोद्धार कार्य का निर्माण करने का विभाग से मांग किया है.

फिलहाल ग्रामीणों का कहना है कि तालाब जिर्णोद्धार का काम तय मानक के अनुरूप कराया जाए ताकि लंबे अरसे तक इसकी उपयोगिता तय हो सके.

मौके पर दुर्गा चरण गोप, सुखराम तांती, गोपीनाथ मुंडा, चंद्र मोहन हेंब्रम, दुराय मुंडा, सूरज मुंडा, सुरेंद्र मुंडा, कुंजल मुंडा, मुंशी मुंडा, धर्मेंद्र गोप, राम सिंह मुंडा, सोमा लोहार, भारत मुंडा, मनोहर मुंडा, बलराम मुंडा समेत काफी संख्या में गांव के ग्रामीण उपस्थित रहे.

Advertisements

You missed