विश्व परिवार कल्याण दिवस पखवाड़े का हुआ शुभारंभ; जिप अध्यक्ष ने उद्घाटन कर कहा…..
सरायकेला:संजय मिश्रा
परिवार नियोजन और सीमित परिवार के साथ ही सुखी परिवार एवं बच्चों के उज्जवल भविष्य की कल्पना।
सरायकेला। सरायकेला स्थित सदर अस्पताल से विश्व परिवार कल्याण दिवस पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर उन्होंने कहा कि आज के समय में परिवार कल्याण के लिए परिवार नियोजन सीमित परिवार अति आवश्यक है। कम्युनिटी पार्टिसिपेशन पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन के लिए विशेषकर गांव के लोगों को आगे आना होगा।
परिवार नियोजन रहने पर ही हम एक सुखी परिवार और परिवार के बच्चों के सुरक्षित एवं उज्जवल भविष्य की कल्पना कर सकते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने बताया कि परिवार कल्याण पखवाड़ा के तहत 11 से 24 जुलाई तक परिवार नियोजन कार्यक्रम चलाया जाएगा। जिसके तहत आदर्श दंपत्ति की तलाश कर सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला बंध्याकरण एवं पुरुष नसबंदी किया जाएगा। सभी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर आईबीसीडी, पीपीआईबीसीडी, माला-एन, कंडोम का डिस्ट्रीब्यूशन किया जाएगा।
जिसके तहत 100 एनएसभी, 1200 इंटरनल फीमेल स्टेरलाइजेशन, हाउस ऑफ पोस्ट पार्टम स्टरलाइजेशन, 1000 आईयूसीडी ईनजरशन, 500 पीपीआईयूसीडी इंजरशन, 70 पोस्ट अबॉर्शन आईयूसीडी, 4000 अंतरा, 3500 छाया, 26300 माला-एन, 180000 कंडोम, 3000 इसीपी और 3600 पीटीके का लक्ष्य रखा गया है।
उन्होंने बताया कि परिवार नियोजन से मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर को घटाया जा सकता है। मौके पर विगत वर्ष उत्कृष्ट कार्य करने वाले डॉक्टर एवं पारा कर्मियों को पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर विभाग के डीपीएम निर्मल दास, डीपीसी अर्चना तिग्गा, डॉ चंदन कुमार, डीओएसी अंजू, सदर अस्पताल मैनेजर संजीत राय सहित सदर अस्पताल के पारा कर्मी चिकित्सक एवं सहिया कार्यक्रम में मौजूद रहे।
