Spread the love

कोरोना की तीसरी लहर को लेकर मंत्री ने किया समीक्षा बैठक

 

साहिबगंज (रण बिजय गुप्ता,ब्यूरो) कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए साहिबगंज जिला प्रशासन के द्वारा इसकी तैयारी पूरी कर लि गई हैं। बुधवार को ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के साथ जिला के वरीय पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय स्थित सभागार में बैठक आयोजित हुई। उक्त बैठक में मंत्री श्री आलम ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए जिला की तैयारियों एवं लोगों को संक्रमण से बचाव हेतु की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

Advertisements
Advertisements

इस दौरान उपायुक्त रामनिवास यादव द्वारा बताया गया कि जिला में 80% लोगों को कोरोना के प्रथम डोज़ की वैक्सीन लगाई जा चुकी है।वही अब तक 502792 लोगों को रैट, ट्रुनेट एवं एवं आरटीपीसीआर के माध्यम से जांच की गई है। 01 जनवरी से 4 जनवरी तक 7094 लोगों के सैंपल की जांच की जा चुकी है।ज़िला में 200 नॉरमल ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड उपलब्ध है। जबकि 21 आईसीयू बेड उपलब्ध है, जिनमें से 16 बेड पर वेंटीलेटर की सुविधा भी है। उन्होंने बताया कि जिला में ऑक्सीजन की उपलब्धता के लिए 800 एलपीएम क्षमता का पीसीए प्लांट भी है।जिसमें सदर अस्पताल साहिबगंज में 700 एलपीएम क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट तथा राजमहल अनुमंडल अस्पताल में 100 एलपीएम का पीसीए ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया गया है।
223 डी टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर तथा बी टाइप के 338 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध है।

10 ऑक्सीजन टैंक के अलावे कोविड मरीज़ों के लिए बिना ऑक्सीजन सप्लाई के 113 बेड भी

उपलब्ध हैं…

इस बीच उपायुक्त ने यह भी बताया कि जिला में पर्याप्त मात्रा में कोविड-19 सुमित मरीजों के लिए दवाएं उपलब्ध है तथा वायरोलॉजी लैब होने से प्रतिदिन 1000 लोगों का आरटीपीसीआर टेस्ट किया जा सकता है। जिसकी क्षमता आगामी दिनों में बढ़ाई जाएगी। उपायुक्त श्री यादव ने बताया कि इसके अलावा वृहद पैमाने पर टेस्टिंग की जा रही है। संभावित तीसरी लहर को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है एवं सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करते हुए हर बारीकी पर नजर रखी गई है। चेक पोस्ट आदि में पुलिस बल के साथ- साथ मोबिलाइजेशन टीम को भी तैनात कर यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सभी लोगों की टेस्टिंग हो।

रेलवे स्टेशन, हाट बाजार,फेरी घाट,बस स्टैंड पर आवाजाही करने वाले यात्रियों की जांच भी

सुनिश्चित कराई जा रही है…..

ग्रामीण विकास मंत्री ने दिए कई दिशानिर्देश,,,,,,,,

समीक्षा बैठक के दौरान ग्रामीण विकास मंत्री श्री आलम ने जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में संक्रमण से बचाव के लिए सराहनीय कार्य बताते हुए संभावित तीसरी लहर को देखते हुए जिला प्रशासन को पूरी तरह अलर्ट रहने की बात कही । उन्होंने कहा जिला में सभी व्यवस्थाएं चौकस हैं। परंतु और अधिक टेस्टिंग कराने की आवश्यकता है। इसलिए टेस्टिंग कार्यों में वृद्धि करें एवं गांव-गांव तक पहुंच बनाकर सैंपल कलेक्शन एवं कोविड जांच की जाए।उन्होंने कहा कि जिला में प्रथम डोज़ के वैक्सीन में बेहतर कार्य किया है तथा अब दूसरे डो़ज की वैक्सीनेशन में प्रगति करने की बारी है।
बॉर्डर इलाकों में खास निगरानी बरतने एवं आवाजाही करने वाले वाहनों की जांच करते हुए लोगों का सैंपल कलेक्ट करने का निर्देश दिया गया। गांव में सर्दी खांसी के मरीजों पर निगरानी रखते हुए उन्हें उनके घरों में ही आइसोलेट करने का निर्देश भी दिया।

गांव में माइकिंग के माध्यम से लोगों को मास्क लगाने ,सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा आवश्यकता अनुसार ही घर से बाहर निकलने के बारे में जागरूक करने की बात कहीं। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की खेलो आदि के आयोजनों से बचने के लिए लोगों को प्रेरित करें एवं हाट बाजार मैं प्रचार प्रसार आदि कराकर लोगों से कोविड व्यवहारों का अनुपालन करने का अनुरोध भी करें।

इस मौके पर उन्होंने मीडिया के माध्यम से जिले वासियों से अपील करते हुए कहा है की संभावित तीसरी लहर से जिला को बचाने के लिए आप सभी का सहयोग अति आवश्यक है। इसलिए आप सभी आवश्यकता पड़ने पर ही घर से बाहर निकले और कोविड व्यवहारों का अवश्य पालन करें।
इस मौके पर उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार,वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी, अनुमंडल पदाधिकारी साहिबगंज हेमंत सतीसहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Advertisements

You missed