Spread the love

सोशल मीडिया में आपत्तिजनक फोटो डालने पर तीन गिरफ्तार बजरंगबली के प्रतिमा के ऊपर चढ़कर खिचा था फोटो

साहिबगंज ( रणविजय गुप्ता संथाल ब्यूरो )जिला के रांगा थाना क्षेत्र स्थित बिंदुधाम मंदिर परिसर मे स्थित बजरंगबली की प्रतिमा के ऊपर चढ़कर सेल्फी लेने ओर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने मामले में पुलिस ने तीन युवक को गिरफ्तार किया।इस घटना को लेकर बरहरवा थाना क्षेत्र निवासी समाजसेवी राजकमल भगत के द्वारा रांगा थाना में लिखित आवेदन देकर अविलंब गिरफ्तारी करने का मांग किया था। जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए बड़हरवा थाना क्षेत्र से सातगाछी गांव से तीन युवक मुन्ना चौधरी, बिट्टू सिंह, परवेज आलम गिरफ्तार किया । उक्त तीनों युवकों ने प्रतिमा पर चढ़कर फ़ोटो लेकर फेसबुक पर परवेज आलम नाम की आईडी में वायरल किया था। इधर गुरुवार को बड़हरवा प्रभाग पुलिस इंस्पेक्टर कुलदीप चौधरी, बरहरवा थाना प्रभारी रबिन्द्र कुमार, रांगा थाना प्रभारी अमन कुमार, राधानगर थाना प्रभारी विमल कांत बिंदुधाम पहाड़ी पर पहुचकर प्रतिमा स्थल का जायजा लिया तथा सुरक्षा को लेकर मंदिर परिसर में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई। बाद में जिला से भी अतिरिक्त पुलिस बलों को मंगवाया गया।

समाजसेवी राजकुमार भगत ने कहां की हिंदुओं के धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ करना अशोभनीय है।जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों दोषियों को पकड़ लिया गया है । जो लोगों एक अच्छी संदेश दिया है।

 

Advertisements

You missed