Spread the love

चाकुलिया कमारीगोड़ा में दिव्यांगो के बीच शॉल वितरण का कार्यक्रम आयोजित…

विश्वकर्मा सिंह चाकुलिया: चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित कमारीगोड़ा में रविवार को एक समारोह आयोजित समाजसेवी मधुसूदन दत्ता ने 300 दिव्यांगो को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक रामस्वरूप यादव, सेवानिवृत शिक्षक मनिंद्र नाथ पालित और समाजसेवी मधुसुधन दत्ता शामिल हुए. इस दौरान आए हुए अतिथियों को साल बढ़कर सम्मानित किया गया. इसके उपरांत प्रखंड क्षेत्र से आए हुए 300 दिव्यांगों को समाजसेवी मधुसुधन दत्ता ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. शॉल पाकर सभी दिव्यांगों के चेहरे खिल उठे.

Advertisements
Advertisements

इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा की संबोधित करते हुए कहा कि पृथ्वी पर जो जन्म लिया है उसको किसी न किसी का सहयोग लेना होता है. बिना सहयोग के आगे कोई नहीं बढ़ता है. आज का समारोह आपलोगाें के लिए है. उन्होंने कहा कि आपलोगो को भी उसी तरह आगे बढ़ना होगा जिस प्रकार दिव्यांग आज पहाड़ पर चढ़ रहे हैं. डांस कर रहे हैं. डांस के माध्यम से योग का ज्ञान दे रहें हैं. सच कहा जाए तो आज के समय में दिव्यांगों का हौसला अफजाई करने की आवश्यकता है. नजर को बदलो न नजारे बदल जाते है और सोच को बिदलो तो सितारे बदल जाते है.

दिव्यांग मोर्चा के अध्यक्ष गंगा नारायण ने समाजसेवी को हार्दिक धन्यवाद देते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. साथ ही दिव्यांग मोर्चा के अध्यक्ष गंगा नारायण दास ने सभी दिव्यांगो को नशा से दूर रहकर नशा मुक्त रहने का आग्रह किया. इस मौके पर दिव्यांग मोर्चा के अध्यक्ष गंगा नारायण दास, राजेश नामाता, हावलु दास, गोविन्द दास, लखी कान्त शेठ, गऺगा गोप, गोपाल दास आदि उपस्थित थे.

Advertisements

You missed