धातकीडीह में शिव गुरु परिचर्चा का हुआ आयोजन; शामिल हुए सैकड़ों गुरु भाई बहन।
सरायकेला: सरायकेला प्रखंड के धातकीडीह गांव स्थित शिव मंदिर प्रांगण में रविवार को श्री हरीन्द्रानंद फाउंडेशन के तत्वावधान में एक दिवसीय शिव गुरु परिचर्चा का आयोजन किया गया। शिव चर्चा में गुरु बहनों ने महादेव को अपना गुरु मान उनके नियमों को जीवन में आत्मसात करने की अपील की। गुरु भाई तापस कुमार महतो ने लोगों से कहा कि शिव जगत के गुरु हैं। संसार के जितने भी प्राणी हैं सभी उनके शिष्य हैं।
यदि हम उन्हें गुरु भाव से याचक बनकर दया मांगे, क्षमा मांगे तो हमारा कल्याण होगा। इस संसार के एक-एक मनुष्य उनके शिष्य बनकर उन्हें गुरु का भाव दें तो पूरे जगत का कल्याण निश्चित ही सुगमता से हो पाएगा। शिव को गुरु बनाने के लिए तीन सूत्र उन्होंने बताएं। जिसके तहत पहला सूत्र भगवान शिव से दया मांगना है कि हे शिव हम पर दया करें तथा हमें अपने शरण में ले। दूसरा सूत्र अपने आस पास के लोगों से शिव चर्चा करना। तीसरा सूत्र 108 बार ओम नमः शिवाय का जाप करना। मौके पर शकुंतला, सोमवारी, वनिता, रीमा, शैलेश व शांतनु समेत अन्य गुरु भाई बहन उपस्थित रहे।