Spread the love

खरसावां के गोजुडीह के ग्रामीणों ने श्री सीमेंट कंपनी प्रबंधन पर लगाया वादा खिलाफी का आरोप, भाजपा नेता गणेश माहली ने ग्रामीणों के साथ की बैठक…

श्री सीमेंट कंपनी प्रबंधन ग्रामीणों से किए वादे पूरा करें अन्यथा होगी उग्र आंदोलन – गणेश माहली

खरसावां 
खरसावां के गोजुडीह में भाजपा एसटी मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष गणेश माहली ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर गांव की समस्याओं से अवगत हुए. बैठक में पहुंचे ग्रामीणों ने हांसदा मौजा में स्थापित श्री सीमेंट प्लांट से हो रही परेशानियों से भाजपा नेताओं को अवगत कराया. ग्रामीणों ने श्री सीमेंट कंपनी प्रबंधन पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया. ग्रामीणों ने भाजपा नेता गणेश माहली ने इन समस्याओं का समाधान कराने हेतु आवश्यक पहल करने का आग्रह किया.

मौके पर श्री माहली ने कहा कि श्री सीमेंट कंपनी प्रबंधन ग्रामीणों से किए वादे पूरा करें अन्यथा उग्र आंदोलन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि वे ग्रामीणों के साथ हमेशा खड़े रहेंगे. ग्रामीणों को हर संभव मदद करने और हक दिलाने का वादा किया. इस मौके पर वार्ड सदस्य सुषमा महली, विशेश्वर महली, गुरु चरण महली, ज्योति महली, दुबराज महली, दुलाल महाली, तरुण लाल महाली, राजेश महली, बसंती महली, पद्मावती महाली समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. ग्रामीणों ने अपनी समस्या से संबंधित एक ज्ञापन भी गणेश माहली को सौंपा.

क्या है ग्रामीणों की मांग ?

ग्रामीणों ने बताया कि कंपनी द्वारा फैलाये जा रहे प्रदूषण से गांव के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रदूषण से गांव के लोग गंभीर बीमारी से ग्रसीत हो रही है. कंपनी का कचरा पास के नाला में बहयाा जा रहा है, इससे नाला में न तो गांव के लोग नहा पा रहे हैं और न ही मवेशी पानी पी पा रहे है. ग्रामीणों ने बताया कि गांव के श्मशान घाट को कंपनी के चारदिवारी से घेर लिया गया है. इस कारण शवों के अंतिम संस्कार में भी परेशानी हो रही है.

ग्रामीणों ने बताया कि कंपनी ने जमीनदाताओं को मुलभूत सुविधाओं के साथ साथ नौकरी देने का भरोसा दिया था, परंतु अभी भी कई जमीनदाताओं को नौकरी नहीं मिल पायी है. कंपनी की ओर से गांव में पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी सुविधायें उपलब्ध कराने का वायदा करके कंपनी अपनी वायदों से मुकर गयी है. खेल को बढ़ावा देने के लिये फुटबॉल मैदान के जीर्णोद्धार करने के अपने वायदे को भी कंपनी भुला गयी. स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का भी वायदा किया गया था. इसे भी कंपनी द्वारा अभी तक पूरा नहीं किया गया है.

You missed