गेस्ट हाउस इलाके के 48 घरों में श्रीराम भक्तों ने पहुंचाया अयोध्या से आए पवित्र अक्षत…
सरायकेला संजय मिश्रा:
सरायकेला। अयोध्या धाम में आगामी 22 जनवरी को होने वाले राम लला के आगमन की खुशियां सरायकेला में भी अपार दिख रही है। इसके तहत अयोध्या से सरायकेला आए पवित्र अक्षत कलश के अक्षत को श्रीराम भक्तों के घर-घर पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। इसी के तहत बुधवार को श्रीराम भक्तों ने सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या चार स्थित गेस्ट हाउस और सुंदरपुर इलाके में 48 घरों में पवित्र अक्षत पहुंचाया।
इस दौरान उन्होंने सभी श्रीराम भक्तों से अपील की कि आगामी 22 जनवरी को अयोध्या धाम जाना यदि संभव न हो सके तो घरों और मंदिरों में ही विधिवत आयोजन कर श्रीराम लला के आगमन की दीप जलाकर विधि विधान के साथ स्वागत करें। और श्री राम लला से देश के विकास एवं विश्व शांति की मंगल प्रार्थना करें।
Related posts:
