Spread the love

नोइंट्री का उलंघन करनेवाले कोल वाहनों को सीओ गौरव कुमार ने काटा चालान…

यदि नोइंट्री पाबंदी को सख्ती से नहीं माना गया तो आगे होते रहेगी करवाई – गौरव कुमार राय…

सिमरिया : सिमरिया एसडीओ के नेतृत्व में शनिवार को सिमरिया टंडवा मुख्य मार्ग पर वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान कोलवाहन चालकों द्वारा नोइंट्री का उल्लंघन किये जाने को लेकर उन्हें रोका गया।जिसकेबाद वाहनों के कागजात गहनता पूर्वक जांच किया गया।ततपश्चात नोइंट्री के उलंघन में वाहनों का चालान काटा गया।

जिसे लेकर सिमरिया सीओ गौरव कुमार राय ने कहा कि आये दिन अखबारों व ग्रामीणों द्वारा लगातार शिकायत प्राप्त हो रही थी कि नोइंट्री का उलंघन किया जा रहा है। इसके दौरान धड़ल्ले से कोलवाहनों का परिचालन हो रहा है।जिससे आम लोगों के साथ साथ स्कूली बच्चों को भी आवागमन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।जिसे लेकर यह आवश्यक कार्रवाई की गई है।

आगे उन्होंने कोलवाहन चलको व मालिकों को हिदायत देते हुए कहा कि यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगा।नियम का उल्लंघन ना करें अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

Advertisements

You missed