Spread the love

बाइकों के आपस में टक्कर से छह घायल; तीन की हालत गंभीर…

सरायकेला संजय मिश्रा:

सरायकेला। त्योहार मेला का दौर शुरू होने के साथ सड़क हादसों का दौर भी शुरू हो गया है। आखान यात्रा के दिन ही रफ ड्राइविंग के कारण बाइक-बाइक के आपस में टक्कर से कुल छह बाइक सवार घायल हो गए जिसमें तीन की हालत गंभीर बताते हुए चिकित्सकों ने उन्हें एमजीएम जमशेदपुर के लिए रेफर कर दिया। सरायकेला थाना अंतर्गत सरायकेला खरसावां मुख्य मार्ग पर बड़बिल चौक के समीप घटी उक्त सड़क दुर्घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दो बाइक पर सवार बाइकर्स रो ड्राइविंग करते हुए बड़बिल चौक के समीप राहगीरों के साथ दो बाइक सवार को टक्कर मार दी। इसके बाद उक्त दोनों बाइक से तीसरे बाइक की टक्कर हो गई।

जिसमें एक महिला सहित कुल छह लोग घायल हो गए। जिसके बाद बाइकर्स अपने दोनों बाइकों के साथ मौके से भागने में सफल रहे। रफ ड्राइविंग से हुई घटना को देखते हुए स्थानीय लोगों ने सड़क पर उतर कर आक्रोश जताया। साथ ही सड़क एंबुलेंस को घटना की सूचना देकर घायल बड़बिल के प्रदीप हेंब्रम एवं विशाल साहू, घाघी नारायणपुर के विपिन मुखी, बरहिच के दिलराज एवं नरसिंह साहू, किता की भारती और खापरसाई के राम जाने को सड़क एम्बुलेंस सदर अस्पताल भेजने में सहयोग किया। जहां चिकित्सकों ने सभी घायलों का इलाज करते हुए तीन की गंभीर स्थिति को देखते हुए जमशेदपुर के एमजीएम के लिए रेफर कर दिया।

Advertisements

You missed