सरायकेला-खरसावा भारतीय गोवंश रक्षण, संवर्धन परिषद”, विश्व हिंदू परिषद (गौ रक्षा विभाग) सरायकेला- खरसावां जिला समिति ने बंगाल के सीमावती क्षेत्र से हो रहे गोवंश की तस्करी पर रोक के लिए ज्ञापन सौंपा ।
“भारतीय गोवंश रक्षण, संवर्धन परिषद”, विश्व हिंदू परिषद (गौ रक्षा विभाग) सरायकेला- खरसावां जिला समिति के द्वारा जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में विशेषकर पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे थाना क्षेत्र निमडीह, चांडिल, ईचागढ़, कपाली इत्यादि थाना क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर हो रही गोवंश की तस्करी एवं गोकशी के खिलाफ एक ज्ञापन जिला गोरक्षा प्रमुख श्री करुणामय बेहरा के नेतृत्व में आरक्षी अधीक्षक को सौंपा गया। इस अवसर पर गौ रक्षा विभाग के विधि प्रकोष्ठ के प्रांत प्रमुख श्री दीपक शर्मा तथा विभाग सह गोरक्षा प्रमुख करुणामय दुबे, राजनगर प्रखंड के सह गोरक्षा प्रमुख मुरारी गोप विशेष रूप से उपस्थित थे।
