Spread the love

सरायकेला: सरायकेला के नीलमोहनपुर में झारखंड स्पोर्टिंग क्लब के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता में 40 प्लस ग्रुप के लिए मैच होगा। नीलमोहनपुर फउटबॉल मैदान में 26 सितंबर को 40 प्लस ग्रुप का फुटबॉल प्रतियोगिता होगा। जिसमें आदित्यपुर,टेल्को,एक्स आर्मी,टुइलाडुंगरी,पार्वतीपुर,टिनप्लेट व सरायकेला की टीम शामिल होंगे।

इस संबंध में गुरुवार को प्रेस कॉफ्रेंस कर जानकारी देते हुए झारखंड स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष विष्णु बानरा ने बताया संजय ग्राम स्थित नीलमोहनपुर में 25 व 26 सिंतबर को दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। 32 टीमों के बीच हो रही इस प्रतियोगिता के विजेता टीम को 40 हजार नगद के साथ शील्ड,उपविजेता को 30 हजार नगद के साथ शील्ड,तृतीय व चतुर्थ टीम को 15-15 हजार नगद व शील्ड के साथ पुरस्कृत किया जाएगा। जबकि अन्य श्रेष्ठ चार टीमो को चार-चार हजार रुपया देकर पुरस्कृत किया जाएगा। बताया गया कि 25 सितंबर को फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन कल्याण मंत्री चंपाई सोरेन के प्रतिनिधि व स्थानीय जनप्रतिनिधियो द्वारा किया जाएगा। क्लब के महासचिव कुंवर बान सिंह ने बताया कि संजय ग्राम स्थित खेल मैदान में विगत 1985 से लगातार फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन होते आ रहा है।

प्रेस कॉफ्रेस में मुख्य रुप से जेएससी के अध्यक्ष विष्णु बानरा,महासचिव कुंवर बानसिंह,संयोजक हर सिंह बानरा,सलाहकार सोनू बान सिंह,सुनील बान सिंह,जयपाल तियू,मोटू बान सिंह,दिनेश बान सिंह,कानू सुरेन,राम महतो,सिकंदर बान सिंह,संजय बान सिंह व किशोर सुरेन समेत अन्य उपस्थित थे।

Advertisements

You missed