Spread the love

जिप सदस्य ओम प्रकाश लायेक ने जागरूकतापूर्वक मनाया संविधान दिवस….

सरायकेला (कल्याण पात्रा)  चांडिल प्रखंड के चिलगु पंचायत अंतर्गत भूंईयाडीह में जागरूकतापूर्वक संविधान दिवस मनाया गया।

इस अवसर पर चांडिल के जिला परिषद सदस्य ओम प्रकाश लायेक एवं उनकी धर्मपत्नी चांडिल 5 भाग से जिला परिषद की संभावित प्रत्याशी पिंकी लायेक द्वारा भुईयाडीह स्थित बाबा बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि देते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मौके पर संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों को संविधान की पवित्रता और महत्व के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए जिला परिषद संभावित प्रत्याशी पिंकी लायेक ने कहा कि भारत का संविधान हर भारतीय के लिए प्रथम धार्मिक ग्रंथ के रूप में है। जिसका सम्मान हृदय से किया जाना चाहिए।