Spread the love

प्रखंड स्तरीय दिव्यांगता जांच शिविर में 16 दिव्यांग बच्चों को दिए गए सपोर्टिंग उपकरण

सरायकेला। झारखंड शिक्षा परियोजना सरायकेला खरसावां द्वारा समग्र शिक्षा अभियान के तहत 3 से 18 आयु वर्ग के दिव्यांग बच्चों के लिए सरायकेला प्रखंड स्तरीय जांच शिविर का आयोजन किया गया। सरायकेला प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दिलीप कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड संसाधन केंद्र परिसर में आयोजित किए गए उक्त जांच शिविर में सरायकेला प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से आए 42 दिव्यांग बच्चों का निबंधन कराया गया।
जिनमें से सभी का जांच करते हुए 16 दिव्यांग बच्चों को सपोर्टिंग इक्विपमेंट्स प्रदान किए गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित सरायकेला नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी द्वारा 11 व्हीलचेयर, तीन कान की मशीन और दो मानसिक मान्यता कीट संबंधित दिव्यांग बच्चों को प्रदान किए गए। शिविर में डॉ आर डी सिंह, डॉ दीपाशा एवं डॉ सीबोसी अमोल द्वारा शिविर में पहुंचे दिव्यांग बच्चों के दिव्यांगता की जांच की गई। शिविर का संचालन कर रहे रिसोर्स टीचर नरेंद्र प्रसाद सिंह एवं फिजियोथैरेपिस्ट पिंकी चाकी ने बताया कि निबंधित एवं जांच किए गए शेष बच्चों को अगले जांच शिविर में सहायक उपकरण प्रदान किए जाएंगे। इस अवसर पर सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी अमर प्रकाश टूटी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रविकांत भकत, कालीपद महतो, राजाराम महतो, शिक्षक राजेश मिश्रा, तरुण कुमार प्रधान, मनोज महतो, अंजू आल्डा सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं एवं दिव्यांग बच्चों के अभिभावक गण शिविर में उपस्थित रहे।
Advertisements

You missed