Spread the love

मास्टर एथलेटिक्स में राज्य को मिला 12 मेडल,सिकंदर ने झटका गोल्ड मेडल…….

सरायकेला: उत्तर प्रदेश के बनारस में खेले गए तीसरा नेशनल मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में झारखण्ड मास्टर एथलेटिक्स टीम ने शानदार खेल का प्रर्दशन करते हुए 5 गोल्ड मेडल समेत 12 पदक जीत कर राज्य का नाम रोशन किया है। इसमें सरायकेला के सिकंदर महतो ने 5 किलोमीटर की पैदल चाल में गोल्ड मेडल हासिल कर राज्य का नाम रोशन किया है। इसके अलावा वधु नारायण राव ने गोल्ड मेडल ,लक्षमण उपाध्याय ने गोल्ड मेडल,एस के मोहम्मद गुलाम ने गोल्ड मेडल, लक्ष्मीदर पकर ने गोल्ड मेडिल जीतकर राज्य का गौरव बढ़ाया है। इसके अलावे अचिंत्य प्रामाणिक ने सिल्वर मेडल,विमल किस्पटटा,विजय सिंह बारा,संजित,विमल दास एवं अभिनाश ने ब्रोंज‌ मेडल हासिल किया है।

You missed