Spread the love

जरूरतमंद योग्य लाभुकों के चेहरे पर मुस्कान लाने का हेमंत सरकार का प्रयास है

आपके अधिकार, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम

 

सरायकेला। सरायकेला प्रखंड अंतर्गत मुड़कुम पंचायत स्थित पंचायत भवन में आपके अधिकार, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि राज्य के परिवहन सह आदिवासी कल्याण मंत्री चंपाई सोरेन उपस्थित हुए। मंत्री चंपाई सोरेन ने उपायुक्त अरवा राजकमल और उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। इसके बाद कार्यक्रम में लगाए गए विभिन्न विभागों के स्टॉलों का निरीक्षण करते हुए उन्होंने कार्यक्रम मे पहुंच रहे लोगों द्वारा दिए जा रहे आवेदनों का हाल जाना। जिसके बाद जिला सूचना एवं जनसंपर्क के तत्वाधान लोक कला मंच खरसावां की टीम द्वारा स्वागत गान एवं गीत नाट्य के माध्यम से सरकार के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।

Advertisements
Advertisements

 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि राज्य के युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्यवासियों विशेष रुप से पिछड़े वर्ग एवं वंचित लाभुकों को ससमय योजनाओं से जोड़कर लाभान्वित करने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। ताकि हर वंचित एवं योग्य लाभुकों को सरकार के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ एवं रोजगार से जुड़ने का अवसर प्रदान किया जा सके। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद योग्य लाभुकों के चेहरों पर मुस्कान लाने का हेमंत सोरेन सरकार का प्रयास है आपके अधिकार, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम। मौके पर उन्होंने नशा मुक्त राज्य एवं नशा मुक्त समाज बनाने, समाज से डायन कुप्रथा को दूर करने, समाज की महिलाओं को सशक्त करने के लिए एकजुट होकर कार्य करने की अपील की। उन्होंने कहा कि समाज में विकास की गति को रफ्तार देने के लिए नशा मुक्त समाज बनाना होगा। तथा एक अच्छे परिवार एवं अच्छे समाज के निर्माण के लिए महिलाओं को सशक्त होना होगा। अपने संबोधन में उन्होंने शिक्षा का महत्व बताते हुए हर किसी के लिए सुलभ शिक्षा को लेकर हेमंत सोरेन सरकार द्वारा की जा रही प्रयासों के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार का प्रयास है कि सभी की पहुंच में निजी विद्यालयों से अच्छी शिक्षा की सुविधा सरकारी विद्यालयों में हो। और जरूरतमंद गरीब बच्चे सरकारी विद्यालयों में भी निजी विद्यालयों की सुख सुविधा की भांति शिक्षा ग्रहण कर सकें।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि आज से कुछ दिन पूर्व ही पेंशन योजना के कोटा निर्धारित होने के कारण लोग वंचित रह जाते थे। और प्रशासन चाह कर भी उन्हें वास्तव में पेंशन योजना से लाभान्वित नहीं कर पता था। परंतु मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं मंत्री चंपाई सोरेन की पहल पर सर्व पेंशन योजनाओं के तहत सभी योग्य लाभुकों को पेंशन योजना से जोड़कर लाभान्वित किया जा रहा है। मौके पर उन्होंने सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाएं राशन, पेंशन, श्रम निबंधन, आवास, सोना सबरन धोती साड़ी योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी।
इस अवसर पर कार्यक्रम में पहुंचे जरूरतमंद योग्य लाभुकों के आवेदन प्राप्त करते हुए ऑन द स्पॉट आवेदनों का निष्पादन किया गया। जिसमें पेंशन और आवास के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे जरूरतमंद योग्य लाभुकों को लाभ मिलने से चेहरे पर खुशियां भी देखी गई। ऐसे ग्रामीणों में 53 वर्षीय सीमो टूडू, 70 वर्षीय मानको टूडू, 68 वर्षीय पुदु हांसदा, 55 वर्षीय मालती आल्डा, 52 वर्षीय साकरो टूडू, 53 वर्षीय बासो माझी, 55 वर्षीय मिता टुडू सहित लंबे समय से आवास का इंतजार कर रहे कोल झारखंड बोदरा एवं उनकी पत्नी आसाई बोदरा शामिल रहे। कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, आईटीडीए निदेशक संदीप दोरायबुरु, सरायकेला अनुमंडलाधिकारी राम कृष्ण कुमार, जिला मत्स्य पदाधिकारी प्रदीप कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी, झामुमो युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सानंद आचार्य उर्फ टूलु, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, लिपू महंती सहित अन्य उपस्थित रहे।

मौके पर मंत्री चंपाई सोरेन एवं उपायुक्त सहित मंचासीन अतिथियों द्वारा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, कंबल, सोना सबरन धोती साड़ी योजना, फूलो झानो योजना सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं के दर्जनों लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन सरायकेला प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार द्वारा किया गया।

Advertisements

You missed