Spread the love

जावद साइक्लोन से प्रभावित रहा सरायकेला, बूंदाबांदी बारिश के साथ सहमी रही जिंदगानी

सरायकेला। सरायकेला सहित आसपास के क्षेत्र में जावद साइक्लोन के आने से पूर्व का असर दिखा। पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे। और हल्की बूंदाबांदी का दौर जारी रहा। तापमान तकरीबन 7 डिग्री सेल्सियस नीचे गिर कर क्षेत्र का न्यूनतम तापमान करीब 16 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। जिससे मौसम में ठंड बड़ी रही। लोग गर्म कपड़ों के साथ छाता लेकर बाहर निकलते हुए देखे गए। धुंध का असर रहने के कारण दिन के समय भी वाहनों की रोशनी जारी रही। जिससे लोगों की आवाजाही और वाहनों का परिचालन भी अपेक्षाकृत कम रहा। और जावद साइक्लोन को लेकर विभिन्न चौक चौराहा पर चर्चाओं का बाजार भी जारी रहा। कई स्थानों पर लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते हुए भी देखे गए। जानकारों के अनुसार बताया गया कि अगले 4 दिनों तक जावद साइक्लोन का प्रभाव रहेगा।

Advertisements

You missed