गांव में जलजमाव को रोकने के लिए प्रस्तावित फ्लीटगार्ड फिल्टर प्राइवेट
लिमिटेड कंपनी द्वारा 400 मीटर ड्रेन कार्य का किया गया शुभारंभ
सरायकेला। भाजपा नेता सह खूंटी लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि शंभू मंडल के आग्रह पर प्रस्तावित फ्लीट गार्ड फिल्टर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा कोलाबीरा गांव में 400 मीटर ड्रेन कार्य का शुभारंभ किया गया। जिसका उद्घाटन कंपनी के एचआर हेड तपन दास एवं प्रोजेक्ट हेड उमेश कापडे द्वारा संयुक्त रुप से किया गया। सांसद प्रतिनिधि ने बताया कि गांव के अंदर जलजमाव की गंभीर समस्या रही है। जिसे देखते हुए गांव के अंदर जलजमाव नहीं हो, इसके लिए ड्रेन कार्य का शुभारंभ किया गया है। इस अवसर पर गांव के बनमाली मंडल, शिशिर महतो, महावीर कैवर्त, चीनीबास महतो, बसंत महतो, शिवराम महतो एवं भागीरथ मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
