Spread the love

 मुख्य सरगना सहित कुल 3 गिरफ्तार, चोरी की 14 बाइक बरामद

सरायकेला। बाइक चोरों के अंतर जिला गिरोह का पर्दाफाश करने को लेकर आदित्यपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिसमें गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार करने के साथ-साथ छोरी की 14 मोटरसाइकिल भी पुलिस ने बरामद कर ली है। इस प्रकार आदित्यपुर पुलिस ने बीते 20 दिनों में चोरी गई 24 मोटरसाइकिल एवं एक स्कॉर्पियो बरामद की है।

मंगलवार को गिरफ्तार किए गए 3 बाइक चोरों के संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आदित्यपुर थाना प्रभारी आलोक दुबे ने बताया है कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार बीते मंगलवार की शाम आरआईटी मोड़ के समीप एंटी क्राइम चेकिंग लगाया गया था। चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध व्यक्ति को चोरी के एक मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा गया। उनके अपराध स्वीकारोक्ति बयान में आए जानकारी के आधार पर पुलिस अधीक्षक द्वारा डीएसपी मुख्यालय चंदन कुमार वत्स के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम का गठन कर पेशेवर तरीके से काम करते हुए नारायणपुर गांव से 35 वर्षीय एक व्यक्ति कल्लू सरदार को गिरफ्तार किया गया। तथा उसके आसपास के क्षेत्र से चोरी कुल 13 मोटरसाइकिल जब्त किए गए।
गिरफ्तार किए गए अन्य दो मोटरसाइकिल चोरी के आरोपियों में आदित्यपुर के सालडीह बस्ती निवासी 22 वर्षीय बुटी उर्फ सुरेश कुमार और आशियाना मोड़ निवासी 19 वर्षीय सुरेश सोय उर्फ डाकू सोय शामिल रहे। बताया गया कि बूटी उर्फ सुरेश कुमार का आपराधिक इतिहास रहा है। जिसमें आदित्यपुर थाने में उसके खिलाफ तीन मामले दर्ज हैं। छापामारी दल में थाना प्रभारी आलोक कुमार दुबे सहित पुलिस अवर निरीक्षक चितरंजन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक गौरव मिश्रा, पुलिस अवर निरीक्षक सागर लाल महथा, सहायक अवर निरीक्षक अख्तर अंसारी, हवलदार मनोज सोय, टाइगर आरक्षी सुमन कुमार सिंह, आरक्षित संजय कुमार महतो, मंटू तिवारी एवं सशस्त्र पुलिस बल शामिल रहे।
Advertisements

You missed