पांड्रा पंचायत में हुआ आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम
ऑन द स्पॉट निष्पादित किए गए मामले
सरायकेला। आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बुधवार को सरायकेला प्रखंड के पांड्रा पंचायत भवन में शिविर का आयोजन कर विभिन्न योजनाओं के लाभुकों को लाभान्वित किया गया । शिविर में मुख्य रूप से डीडीसी प्रवीण कुमार गागराई,बीडीओ मृत्युंजय कुमार,सीओ सुरेश कुमार सिन्हा उपस्थित रहे। शिविर में उपस्थित डीडीसी ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की जनकल्यणकारी योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाना है। इसलिए पंचायत स्तर पर शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं के लाभ हेतु कार्यालयों का चक्कर लगाना नही पडे इसके लिए शिविर में प्राप्त आवेदन का ऑन द स्पॉट समाधान किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से शिविर में आकर लाभ लेने का अपील किया। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाया गया। व सरकारी योजनाओँ की जानकारी देते हुए आवेदन भी प्राप्त किया जा रहा था। शिविर में 825 आवेदन में 506 मामलों का निष्पादन ऑन द स्पॉट किया गया। जिसमें आपुर्ति विभाग के 81 आवेदन में 17, समाजिक सुरक्षा के 78 आवेदन में 33, मनरेगा के 37 आवेदन में 18, स्वास्थ्य विभाग के 240 आवेदन में 240, श्रम के 106 आवेदन में 106, राजस्व के 14 आवेदन में चार, पशुपालन के दस आवेदन में दस व अन्य 78 आवेदनों का निष्पादन किया गया। जबकि आवास के 143, जेएसएलपीएस के 20,कृषि के 17, आईटीडीए के एक आवेदन प्राप्त किया गया। जिसका जल्द ही निष्पादन किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रखंड प्रमुख गोपीनाथ गागराई, सीडीपीओ मधुलता सिन्हा, मुखिया वीरेंद्र केराई, विमोला तिर्की के अलावे कई अन्य उपस्थित रहे।
