Spread the love
सरायकेला। झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला स्तरीय बैठक संघ के जिला उपाध्यक्ष अजीत गोराई की अध्यक्षता में की गई। जिसमें स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड सरकार के सचिव द्वारा जारी की गई अधिसूचना संख्या 2144 के विरोध में रांची स्थित राजभवन के समक्ष राज्य स्तरीय 17 दिसंबर को एक दिवसीय धरना को सफल बनाने की रणनीति तैयार की गई। बताया गया कि उक्त एक दिवसीय धरना कार्यक्रम में जिले के समस्त संघीय शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल होंगे। बैठक में गम्हरिया एवं सरायकेला प्रखंड के शिक्षकों का बायोमेट्रिक उपस्थिति के संबंध में वेतन कटौती किए जाने का विरोध किया गया। तथा इस संबंध में जिला शिक्षा अधीक्षक एवं उपायुक्त को संगठन की ओर से ज्ञापन सौंपा गया। बैठक में प्रधान सचिव अमित कुमार महतो, बासुदेव महतो, गुरु प्रसाद महतो, सुशील कुमार, उमाशंकर दुबे, दाखिन हेंब्रम, राजेश चौधरी एवं सोहन मिश्रा मुख्य रूप से मौजूद रहे।
Advertisements

You missed