कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में होगी स्नातक की पढाई,
सीएम से करेंगे बात : सविता महतो
सरायकेला: बिरसा मुंडा स्टेजियम में शुक्रवार को रंगारंग धूमधड़ाका कायर्क्रम के साथ जिला स्तरीय कस्तूरबा संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ खरसावां विधायक दशरथ गगराई,इचागढ़ विधायक सविता महतो,डीडीसी प्रवीण कुमार गगराई,आईटीडीए पीडी संदीप दोरायबुरु, डीआरडीए पीडी उमा महतो व एसडीएम रामकृष्ण कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान जिले के विभिन्न कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय के छात्राओं द्वारा देश भक्ति, नारी संरक्षण,सशक्तिकरण एवं कोरोना वारियर्स जैसे विभिन्न थीम पर गीत नाट्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से प्रस्तुति किया गया।
विधायक दशरथ गगराई ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी छात्राओं की प्रस्तुति की काफी सराहना की। उन्होंने कस्तूरबा आवासीय विद्यालय खरसावां में बालिकाओं के बेहतर शिक्षा के लिए विधायक निधि से एक पुस्तकालय भवन निर्माण कराने की बात कही। उन्होंने बताया कि महिलाएं हमारे देश की भविष्य है साथ ही वह सभी महिलाएं जो कि अच्छे पद पर कार्यरत है तथा विभिन्न क्षेत्र में अपना योगदान दे रही हैं जो किशोरीयों के लिए एक मार्गदर्शक है।
ईचागढ़ विधायक सविता महतो ने कहा आज महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी योग्यता से आगे बढ़ रही हैं और अच्छे भविष्य का निर्माण कर रही है साथ ही जो बालिकाएं काफी सुदूरवर्ती में रहती है फिर भी वह अच्छे शिक्षा पाकर बेहतर प्रतिभा का प्रदर्शन कर रही है। विधायक सविता महतो ने कहा कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में 12 वीं के बाद स्नातक की पढाई शुरु कराने को लेकर मुख्यमंत्री से बात करूंगी। उन्होंने कहा महिलाओं का शिक्षित होना ही काफी नहीं अपितु वैचारिक रूप से स्वतंत्र होना भी काफी जरूरी है पिछले वर्ग की बच्चों को शिक्षित करना ही कस्तूरबा आवासीय विद्यालय का मुख्य उद्देश्य है। संगम में बालिकाओं द्वारा बनाई हुई विभिन्न स्टॉल का अतिथियो ने बारी-बारी निरीक्षण किया।