बीएसआईएल कंपनी के खिलाफ पंच ग्राम विस्थापितो के आंदोलन को
विधायक सविता महतो ने दिया समर्थन……
छोटालाखा स्थित बिहार स्पंज आयरन लिमिटेड कंपनी के खिलाफ स्थानीय जमीनदाताओं और ग्रामीणों का आंदोलन आज नौवें दिन भी जारी है। पंचग्राम विस्थापित एवं प्रभावित समिति छोटा लाखा और ग्रामसभा छोटालाखा के संयुक्त बैनर तले चल रही आंदोलन में सोमवार को उपस्थित होकर विधायक सविता महतो ने अपना समर्थन दिया। इस दौरान विधायक सविता महतो ने कहा कि कंपनी प्रबंधन बीएसआईएल के कामगारों से वादा खिलाफी ना करें। उन्होंने कहा कंपनी प्रबंधक जल्द कामगारों की मांग को पूरा करने का काम करें। मौके पर जिला परिषद सदस्य ओम प्रकाश लायेक, पंच ग्राम विस्थापित के संरक्षक सह झामुमो केंद्रीय सदस्य गुरुचरण किस्कु, काबलु महतो, जिला सचिव बुद्धेश्वर मार्डी, आशुतोष बेसरा, जोगेश्वर बेसरा, जगन्नाथ मांझी, लखीकांत महतो आदि उपस्थित थे।
