Spread the love

सभी वंचित लाभुकों को सरकार की योजना से लाभान्वित करना

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य: दशरथ गागराई।

सरायकेला। सरायकेला प्रखंड अंतर्गत सीनी पंचायत में आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत शुभारंभ खरसावां विधायक दशरथ गागराई, श्रम विभाग के सचिव जिला नोडल पदाधिकारी प्रवीण टोप्पो एवं उपायुक्त अरवा राजकमल सहित मंचासीन अतिथियों ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। जिसके बाद जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के तत्वाधान में नुक्कड़ नाटक की टीम द्वारा गीत, संगीत एवं नृत्य कला के माध्यम से सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी देते हुए लाभुकों को जागरूक किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि दशरथ गागराई ने कहा कि सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से वंचित लाभुकों को सीधे लाभान्वित करने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा इस कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। ताकि लाभुकों को कार्यालयों का चक्कर ना लगाना पड़े। और ना ही बिचौलियों के चंगुल में फंसना पड़े। उन्होंने पंचायत में आयोजित किए जा रहे आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में उपस्थित होकर अपनी योग्यता के अनुसार लाभ लेने की अपील वंचित लाभुकों से की। साथ ही विशेषकर महिला लाभुकों को सर्वजन पेंशन योजना, फूलो झानो योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, सुकन्या योजना जैसे विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।
उपायुक्त अरवा राजकमल ने अपने संबोधन में उपस्थित लाभुकों को विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण कर लाभ लेने की अपील की। इस दौरान उन्होंने सर्वजन पेंशन योजना का लाभ सभी योग्य लाभुकों को लेने तथा अपने आसपास के लोगों को भी इस योजना के विषय में जानकारी साझा करने की अपील की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रम विभाग के सचिव सह जिला नोडल पदाधिकारी प्रवीण टोप्पो ने उपस्थित लाभुकों के उत्साह की सराहना करते हुए विभिन्न योजनाओं के संबंध में जानकारी दी। साथ ही सरकार के इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम का हिस्सा बनकर विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त करते हुए लाभ लेने की जिले वासियों से अपील की।
कार्यक्रम में विभिन्न विभाग अंतर्गत संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए लगाए गए सभी 24 स्टॉल पर लोगों को जागरूक किया गया। तथा कई योग्य लाभुकों के आवेदन प्राप्त कर ऑन द स्पॉट निष्पादन भी किया गया। इस अवसर पर मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा शिविर में लगाए गए विभिन्न विभागों के स्टॉल का निरीक्षण किया गया। जहां स्टॉलों पर प्राप्त आवेदन एवं निष्पादित किए गए मामले सहित कई बिंदुओं की जानकारी लेते हुए आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश भी दिए गए। कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, डीआरडीए निदेशक उमा महतो, एडीडीएस निवेदिता राय, सरायकेला प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथुन कुमार, सरायकेला अंचल अधिकारी सुरेश प्रसाद सिन्हा सहित अन्य उपस्थित रहे।
Advertisements

You missed