Advertisements
Spread the love

सरायकेला खरसावां( संजय मिश्रा) सरायकेला स्थित परिसदन के परिसर में दिव्यार्थी ऑक्सीजन रिप्लेनिशमेंट मिशन (डीओआरएम) प्लांटेशन के तहत में परिवहन एवं कल्याण मंत्री झारखंड सरकार -सह- सरायकेला विधायक चंपाई सोरेन ने उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई एवं जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी आदित्य नरायण के साथ संयुक्त रूप से पौधारोपण किया।

इस दौरान पीपल, बेल, आम इत्यादि के कुल 35 पौधे लगाए गए।

कार्यक्रम के दौरान डीओआरएम के तरफ से एके सिन्हा के द्वारा परिवहन मंत्री एवं कार्यक्रम में उपस्थित सभी वरीय पदाधिकारीगण को कार्यक्रम के तहत किए जा रहे कार्यों की जानकारी विस्तार पूर्वक दी गई। उन्होंने बताया कि डीओआरएम जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयास से सरायकेला खरसावां जिला में फूड फॉरेस्ट डेवलपमेंट, अमृत क़ृषि को बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रही है । उन्होंने बताया तत्काल कार्यक्रम के तहत सरायकेला परिसदन परिसर में ऑक्सीजन युक्त एवं फलदार पौधा तथा राजनगर प्रखंड के भीमखंदा मंदिर परिसर के 100-150 मीटर के आसपास में फूल, बेल, केला एवं फलदार पौधों लगया जा रहा है। जिससे वहां के स्थानीय एसएचजी को जोड़ा जायेगा। एसएचजी ग्रुप पाधो के संरक्षण कर पौधो में होने वाले फूल, फल की बिक्री कर अपनी आय को मजबूत कर सकेगी। इस अवसर पर प्रेसिडेंट ऑफ दिव्यार्थी आरती सिन्हा, आईसीएमआर दिल्ली के सिद्धार्थ विश्वास, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, आईटीडीए निदेशक संदीप कुमार दोराईबुरु, सरायकेला अनुमंडलाधिकारी राम कृष्ण कुमार, सरायकेला प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, जेएसएलपीएस के डीपीएम अनिल डुंगडुंग, आईपीआरडी के एसएमपीओ नंदन उपाध्याय सहित अन्य उपस्थित रहे।

You missed

#ईडी #भारतीय सेना #सीबीआई #आर्मी #फौजी #दरभंगा #दरभंगा #चंपारण #भागलपुर #दहशत #आतंक #दंगा #नक्सल #लूट #संथाली #आदिवासी #हरिजन # पिछड़ी जाती News Uncategorized उत्पिड़न कोडरमा कोयलांचल कोल्हान क्राइम खुटी गढवा गिरीडीह गुमला गोड्डा चतरा चोरी जमशेदपुर जरा हटके जामताड़ा झारखण्ड डकैती दिल्ली दुमका देवघर धनबाद नारी उत्पिड़न पलामू पश्चिम सिंहभूम पाकुड़ पूर्वी सिंहभूम प्रशासन - सुरक्षा बल बिज़नेस बिहार बोकारो मजदूर आंदोलन राँची राज्य राज्यसभा रामगढ़ लातेहार लोकसभा लोहरदग्गा विकास कार्य विधानसभा शहर शिक्षा व रोजगार शोकाकुल संथाल सरायकेला-खरसावाँ साहिबगंज सिमडेगा सुर्खियां स्वास्थ्य हजारीबाग

सरायकेला : पीएचडी कार्यालय में जल सहिया से ऑडिट के नाम पर पैसे की उगाई…