
सिद्धू कान्हू जिला स्तरीय सहकारिता संघ की हुई बैठक….
सरायकेला। जिला समाहरणालय के सभागार में सिद्धू कान्हू जिला स्तरीय सहकारिता संघ की बैठक आयोजित की गई। आईटीडीए के परियोजना निदेशक संदीप दोरायबुरु की अध्यक्षता में आयोजित की गई युक्त बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा बैठक के एजेंडे निबंधित उपविधि का अभिकरण, लिखा विवरण, प्रबंध समिति का गठन सहित अन्य मामलों पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। बैठक में समिति सदस्यों के सर्वसम्मति से पांच पुरुष सदस्य प्रबंध समिति का गठन किया गया। वही महिला प्रबंध समिति की चयन प्रक्रिया में तेजी लाने और महिला समिति में एसटी एससी की सदस्य का चयन सुनिश्चित करने की बात कही गई। बताया गया कि प्रत्येक तीन माह में एक बार समिति की बैठक आयोजित की जाएगी। जिसमें विभाग अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा एवं प्रबंध समिति के द्वारा उठाई गई समस्याओं पर चर्चा कर निष्पादन किया जाएगा। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी और समिति सदस्य उपस्थित रहे।
