समावेशी शिक्षा के तहत एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का हुआ आयोजन….
सरायकेला। समावेशी शिक्षा के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों के अभिभावक एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं के एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रखंड संसाधन केंद्र सरायकेला में आयोजित उक्त कार्यशाला का शुभारंभ समावेशी शिक्षा के जिला प्रभारी सिद्धेश्वर झा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने दिव्यांग बच्चों को समाज के मुख्यधारा से जोड़ने के लिए शिक्षा को अति महत्वपूर्ण बताया। कहां की इसीलिए आंगनबाड़ी सेविकाओं और अभिभावकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित विशेष शिक्षक प्रसनजीत नाथ ने दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के अंतर्गत 21 प्रकार के दिव्यांगता के श्रेणी के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। और सरकार की ओर से मिलने वाली स्वामी विवेकानंद प्रोत्साहन राशि, छात्रवृत्ति योजना एवं सहायक यंत्र योजना जैसे कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक बतलाया। उन्होंने कहा कि दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने के लिए प्रत्येक महीने के 28 तारीख को सदर अस्पताल में विशेष शिविर का आयोजन किया जाता है। कार्यशाला में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रविकांत भकत, रिसोर्स टीचर नरेंद्र प्रसाद सिंह एवं फिजियोथैरेपिस्ट पिंकी चाकी मुख्य रूप से मौजूद रहे।