सरायकेला। हरियाली के संदेश को लेकर सरायकेला स्थित राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र के प्रांगण में पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया। जिसका शुभारंभ सरायकेला अनुमंडलाधिकारी सह राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र के सचिव राम कृष्ण कुमार ने पौधारोपण कर किया। इस अवसर पर केंद्र के निदेशक गुरु तपन कुमार पटनायक सहित छऊ कलाकारों की उपस्थिति में उनके द्वारा केंद्र के प्रांगण में कुल 11 पौधों का रोपण किया गया। मौके पर लगाए गए सभी पौधों के संरक्षण और विकास का संकल्प भी लिया गया। निदेशक गुरु तपन ने बताया कि जीवन के लिए हरियाली अत्यंत आवश्यक है। जिसका संदेश विश्व प्रसिद्ध छऊ नृत्य कला के माध्यम से भी दिया जा रहा है।
Related posts:
