Spread the love

आदिवासी हो समाज महासभा द्वारा खरसावां गोलीकांड के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि……

सरायकेला। शहीद दिवस के अवसर पर आदिवासी हो समाज महासभा का जत्था खरसावां तसर फार्म ऑफिस ग्राउंड से पैदल मार्च करते हुए शहीदों के सम्मान में नारे लगाकर शहीद स्थल पहुंचा। जहां परंपरागत दुल सुनुम के साथ शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें नमन किया। इस अवसर पर बिहार विधानसभा के पूर्व डिप्टी स्पीकर देवेंद्रनाथ चांपिया, सुशील पूर्ति, महासभा के शिक्षा सचिव जवाहरलाल बांकिरा, कोषाध्यक्ष चैतन्य कुंकल, सुखलाल पूर्ति, बलभद्र मेलगांडी, सिदिउ होनहागा, महासचिव यदुनाथ तियू, हरिचरण हाईबुरु, दिलदार पूर्ति, सिकंदर बिरुली, रामसिंह सवैंया सहित युवा महासभा, सेवानिवृत्त संगठन, हो राइटर्स एसोसिएशन के सदस्य शामिल रहे।

You missed