सरायकेला-खरसावां (संजय मिश्रा) जेल में बंदियों को रखने के लिए जिले में दूसरा उपकारा बनेगा। चांडिल अंचल अंतर्गत गांगुडीह मौजा के थाना नंबर 249 में 16.46 एकड़ भूमि पर उक्त उपकारा का निर्माण किया जाएगा।
इसे लेकर स्वर्णरेखा बहुद्देशीय परियोजना की उक्त जमीन के हस्तांतरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। साथ ही विभाग के निर्देशानुसार शिवा कंसनेट द्वारा उपकारा निर्माण को लेकर डीपीआर तैयार करने की कवायद की जा रही है। वही भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने जेल अधीक्षक को पत्र लिखकर बनाए जाने वाले उपकारा के लिए बंदियों की क्षमता की जानकारी भी मांगी गई है। जिसे लेकर जेल प्रशासन द्वारा जेल डीआईजी से इस संबंध में पत्राचार किया गया है। उपायुक्त अरवा राजकमल ने इस संबंध में बताया है कि चांडिल क्षेत्रातर्गत गांगुडीह में उपकारा निर्माण को लेकर जमीन हस्तांतरण की प्रक्रिया जल्द ही पूरी कर ली जाएगी। और विभाग के निर्देशानुसार उपकारा निर्माण के लिए आवश्यक प्रक्रिया भी की जा रही है।
बताया जा रहा है कि सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत एकमात्र मंडल कारा सरायकेला में होने के कारण कभी-कभी बंदियों की संख्या क्षमता से अधिक हो जाने से परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही चांडिल अनुमंडल क्षेत्र से बंधुओं को सरायकेला मंडल कारा लाने में भी सुरक्षा की दृष्टि से कठिनाई आती रही है। उक्त सभी विषयों को देखते हुए चांडिल अनुमंडल अंतर्गत एक उपकारा की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जाती रही है। बताया जा रहा है कि चांडिल क्षेत्र में उक्त उपकारा का निर्माण हो जाने से विधि व्यवस्था को लेकर काफी सहूलियत हो सकेगी।