Advertisements
Spread the love

अब आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए चलेगा 100 दिवसीय रीडिंग कैंपेन…..

 

सरायकेला: जिले के सभी सरकारी विद्यालयों के कक्षा आठ तक के बच्चों में पठन के स्वस्थ आदतों का विकास करने के लिए सौ दिवसीय रीडिंग कैंपेन चलाया जाएगा.

इस विषय पर जानकारी देते हुए प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रविकांत भकत ने बताया कि यह अभियान 1 जनवरी से 14 अप्रैल तक सौ दिन अर्थात चौदह सप्ताह के लिए चलाया जा रहा है जिसके लिए स्वयंसेवी संगठनों तथा शिक्षकों के साथ समूह बनाकर कार्य किया जाएगा. यह अभियान तीन समूहों में बांटा जाएगा। जिसमें पहले समूह में विद्यालय पूर्व शिक्षा से लेकर कक्षा दो तक के विद्यार्थी होंगे, दूसरे समूह में कक्षा तीन से पॉंच तक के विद्यार्थी एवं तीसरे समूह में कक्षा छ: से आठ तक के विद्यार्थी शामिल होंगे. उन्होंने बताया की वर्तमान में कक्षा 1 से 5 तक के विद्यालय बंद है इसलिए पहले और दूसरे समूह को मोहल्ला कक्षा, घर-घर भ्रमण तथा ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाया जाएगा.

You missed