द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला खरसावां का प्रतिनिधिमंडल मिला डीसी एवं एसपी से….
सरायकेला। द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला खरसावां का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को उपायुक्त अरवा राजकमल एवं पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश से मिलकर उन्हें नववर्ष की बधाइयां दी। उपायुक्त अरवा राजकमल ने द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला खरसावां को झारखंड सरकार से मान्यता प्राप्त होने पर पूरे क्लब को बधाई देते हुए कहा कि इससे क्लब से जुड़े पत्रकारों को नई ऊर्जा मिलेगी।
उन्होंने क्लब के अध्यक्ष मनमोहन सिंह से जिले के सभी पत्रकारों को साथ लेकर चलने की अपील की। और कहा कि जिला प्रशासन के स्तर से हर जरूरी सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा। वही पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश ने भी झारखंड सरकार से द प्रेस क्लब सरायकेला खरसावां को निबंधन प्राप्त होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जिला पुलिस परेशानी में पत्रकारों के साथ खड़ी रहेगी। और पत्रकारों के हर सुख दुख में सहयोगी की भूमिका में रहेगी। मौके पर द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला खरसावां के संरक्षक विकास कुमार, अध्यक्ष मनमोहन सिंह, महासचिव मोहम्मद रमजान अंसारी, उपाध्यक्ष प्रमोद सिंह, कोषाध्यक्ष संजीव कुमार मेहता, सदस्यता प्रभारी सुनील गुप्ता, आईटी सेल प्रभारी आशीष कुमार झा एवं बलराम पंडा सहित अन्य उपस्थित रहे।
Related posts:
