Spread the love

उत्कल सम्मेलनी द्वारा उड़िया शिक्षकों के बीच उड़िया साहित्य मातृभाषा

की पुस्तकों का किया गया वितरण…….

सरायकेला। नव प्राथमिक विद्यालय देहुरीडीह के सभागार में उड़ीसा सरकार की शिक्षा विभाग के द्वारा संचालित उत्कल सम्मेलनी के द्वारा वर्ग प्रथम से लेकर अष्टम वर्ग तक के उड़िया साहित्य मातृभाषा किताब का वितरण किया गया।

उत्कल सम्मेलनी प्रखंड कमेटी के सभापति सुदीप पटनायक, जिला परिदर्शक सुशील सारंगी ,उपाध्यक्ष चिरंजीवी महापात्र एवं कोषाध्यक्ष परशुराम कवि द्वारा सभी उड़िया शिक्षकों को उड़िया साहित्य किताब मातृभाषा वितरण किया गया।

इस वितरण कार्यक्रम में शिक्षक संघ की अध्यक्षा लक्ष्मी प्रिया कर ,रीता रानी नंद, शक्ति पति ,घासीराम महतो ,अस्मिता आचार्य, संतोष प्रधान, ज्योत्सना महापात्र, रूपम राणा, परेश चंद्र महतो ,झुना कर, रीना मिश्रा, मौसमी होता ,अर्चना दास एवं सभी उड़िया शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान सभापति श्री पटनायक ने कहा कि उड़ीसा सरकार द्वारा यह उड़िया पठन-पाठन को लेकर काफी सहयोग भी जा रहे हैं। झारखंड सरकार को भी इस दिशा में सजग रहते हुए उड़िया भाषा संरक्षण के लिए सहयोग देना चाहिए। तभी उड़िया भाषा यहां जीवित एवं संरक्षित रहेगी। जिला परिदर्शक श्री षाडंगी ने उड़िया शिक्षकों को लगन पूर्वक अपनी जिम्मेदारी निभाने को कहा। ताकि छात्रों को गुणात्मक शिक्षा का लाभ मिल सके।

Advertisements

You missed