Spread the love

सरायकेला-खरसावां (संजय मिश्रा) सरायकेला खरसावां जिले का एकमात्र और भव्य इंडोर स्टेडियम सरायकेला के गेस्ट हाउस इलाके में बनेगा। झारखंड सरकार के अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के तत्वाधान बनाए जाने वाले उक्त इंडोर स्टेडियम को लेकर कवायद की जा रही है। उपायुक्त के निर्देश पर गेस्ट हाउस स्थित वर्तमान के इंडोर स्टेडियम के समीप भव्य इंडोर स्टेडियम बनाए जाने को लेकर जमीन का चिन्हितिकरण का कार्य पूरा कर लिया गया है। झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा योजना का क्रियान्वयन किया जाएगा। जिसके तहत ₹150000000 की लागत से भवन निर्माण विभाग द्वारा उक्त भव्य इंडोर स्टेडियम बनाया जाएगा।


गागर में सागर की तर्ज पर होगा प्रस्तावित इंडोर स्टेडियम. :-
बताया जा रहा है कि प्रस्तावित इंडोर स्टेडियम में सभी इंडोर गेम्स की फैसिलिटी होगी। जिसमें बैडमिंटन, टेबल टेनिस, स्नूकर, चेस एवं कैरम जैसी सभी प्रकार के इंडोर गेम्स खेले जाने की सुविधा होगी। इसके अलावा इंडोर स्टेडियम में बास्केटबॉल कोर्ट तथा अत्याधुनिक जिम की सुविधा होगी। साथ ही अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस स्विमिंग पूल भी बनाया जाएगा। जिसमें लोग तैराकी का प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे।


प्रतिभाओं की खान है जिला, निखारने के लिए मंच की है आवश्यकता :-

खेलकूद सहित अन्य विषयों पर भी सरायकेला खरसावां जिले में प्रतिभाओं की शुमार है। तीरंदाजी में विश्व पटल पर छाप छोड़ने वाले सरायकेला खरसावां जिले के धनुर्धरों ने इसे साबित किया है। इसके अलावा अन्य खेल कूद और एथलीट में भी राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है। ऐसे प्रतिभावान खिलाड़ियों के प्रतिभा को निखारने के लिए लंबे समय से ऐसे इंडोर स्टेडियम जैसे मंच की आवश्यकता महसूस की जाती रही है। बताया जा रहा है कि इस प्रकार के भव्य इंडोर स्टेडियम के होने से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी जिले से निश्चित रूप से तैयार हो सकेंगे।

Advertisements

You missed