Spread the love

गौड़ समाज का वार्षिक वनभोज सह मिलन समारोह का

हुआ आयोजन……

सरायकेला : सरायकेला के मुरुप स्थित दैवी स्थल माता ठाकुरानी परिसर में रविवार को कोविड गाइडलाइन के बीच क्षेत्रीय गौड़ समाज महालिमोरुप का वार्षिक वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन हुआ। वनभोज कार्यक्रम के तहत समाज द्वारा माता ठाकुरानी दरह में पूजा अर्चना कर क्षेत्र व समाज के सुख,शांति व समृद्वि की मंगलकामना की गयी।

इसके बाद समाज के सभी सदस्य माता के दरबार में सामूहिक रुप से भोजन का ग्रहण कर वनभोज का आनंद लिया। वनभोज के दौरान सामाजिक परिचर्चा करते हुए सामाजिक मुद्दो पर विचार विमर्श किया गया। वनभोज में मुख्य रुप से उपस्थित गौड़ सेवा संघ के महासचिव पीतोवास प्रधान ने कहा सामाजिक कार्यक्रमो में समाज के अधिक से अधिक लोग सपरिवार शामिल होकर एकजूटता का परिचय दे। सामाजिक एकजूटता से ही हम अपने लक्ष्य को हासिल कर सकते है। उन्होने समाज के विकास के लिए उच्च शिक्षा व एकता को आवश्यक बताया। कहा इसके बगैर समाज के विकास की कल्पना नही की जा सकती है।

बैठक में 23 जनवरी को आदित्यपुर के आसंगी में आहूत गौड़ सेवा संघ के संकल्प दिवस को सफल बनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया। बताया गया संकल्प दिवस में मुख्य अतिथि के रुप में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन,विशिष्ट अतिथि के रुप में आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपाई सोरेन व स्टीयरिंग कमेटि के चैयरमैन मारकंडो महाकुड़ उपस्थित होंगे। संकल्प दिवस में पूरे कोल्हान के गौड़ बहुल क्षेत्र के हजारो लोग शामिल होंगे। वनभोज में क्षेत्रीय गौड़ समाज द्वारा अपने कार्यक्रमो को लेकर बने वार्षिक कैलेंडर को अंतिम रुप दिया गया। मौके पर समाज के चिनिवास प्रधान,हरेकृष्ण प्रधान,नागेश्वर प्रधान,काशीनाथ प्रधान,कृष्ण कुमार प्रधान,नीलसेन प्रधान,संजय प्रधान,नेंबू प्रधान,अशोक प्रधान,मुरली प्रधान,हेमसागर प्रधान,विष्णु प्रधान,उमाकांत प्रधान,जगन्नाथ प्रधान,हेमंत प्रधान,देवीदत्त प्रधान,आशीष प्रधान,अंतर्यामी प्रधान,अशोक गौड़,राजकुमार प्रधान,विजय प्रधान,आशिम प्रधान,उग्रसेन प्रधान व नागेश प्रधान समेत अन्य उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed