Spread the love

सरायकेला। कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन कराने के लिए गुरुवार को सीनी बाजार में जिला प्रशासन की ओर से मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी सरायकेला मृत्युंजय कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सरायकेला डॉ संगीता केरकेट्टा तथा ओपी प्रभारी सीनी द्वारा संयुक्त रुप से मास्क चेकिंग और जागरूकता अभियान सीनी बाजार क्षेत्र में चलाया गया।

Advertisements
Advertisements

मकर पर्व के कारण सीनी बाजार में काफी संख्या में ग्रामीण खरीददारी करते देखे गए। जिनमें से कुछ लोगों ने मास्क नहीं लगाया था। तथा अनेक दुकानदारों के द्वारा सामाजिक दूरी का पालन ग्राहकों से नहीं करवाया जा रहा था। सभी दुकानदारों और ग्राहकों को जागरूक किया गया कि वह मास्क जरूर लगाएं और सामाजिक दूरी का पालन करते हुए ही खरीददारी आदि का कार्य करें। बहुत आवश्यक हो तभी घरों से बाहर निकलें तथा त्यौहार को परिवार के साथ मिलजुल कर घर पर ही मनाए तो अच्छा होगा और कोरोना व कोरोनावायरस के रोकथाम में भी सहायक सिद्ध होगा।

Advertisements

You missed