Spread the love

19 किलो का कुम्हड़ा बना कौतूहल का विषय…..

सरायकेला। सरायकेला प्रखंड अंतर्गत तितिरबिला गांव में एक किसान के खेत में उपजे 19 किलो का पंपकिन सरायकेला डेली मार्केट पहुंचने पर लोगों के बीच कौतूहल का विषय बना रहा। सब्जी विक्रेता जगन्नाथ सारंगी द्वारा इसे लोगों के लिए प्रदर्शित किया गया। लोग कौतूहलवश पंपकिन को देखने के लिए पहुंचते रहे। और इसके उपज को लेकर कयास लगाया जाता रहा। हालांकि किसान द्वारा पूरी तरह से ऑर्गेनिक खेती के माध्यम से इसके उपाय होने की बात बताई गई। जिसका वजन 19 किलोग्राम मापा गया है।

You missed