Spread the love

मागे पर्व के अवसर पर पहाड़पुर में हुई खेलकूद प्रतियोगिता…..

सरायकेला। सरायकेला प्रखंड अंतर्गत पहाड़पुर गांव में परंपरागत तरीके से मनाया जा रहे मागे पर्व के अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। लखनडीपा पहाड़पुर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता की ओर से कराए गए उक्त खेलकूद प्रतियोगिता के 200 मीटर जूनियर बालक वर्ग दौड़ में सुनील मुंडरी प्रथम एवं समीर गोप द्वितीय स्थान पर रहे।

इसी प्रकार बालिका वर्ग जूनियर के 200 मीटर दौड़ में सलन्ती सिंकू प्रथम एवं छोटी गोप द्वितीय स्थान पर रही। बालक वर्ग के बोतल रेस में समीर गोप प्रथम एवं सुनील देवगम वीडियो स्थान पर रहे। महिला वर्ग के हांडी फोड़ में नामसी तियू प्रथम और जिनंता बानरा द्वितीय स्थान पर रही। इसी प्रकार बालक वर्ग के बिस्कुट रेस में समीर गोप प्रथम एवं शशि पाड़ेया द्वितीय स्थान पर रहे।

बालक वर्ग के मेंढक रेस में शशि पाड़ेया प्रथम एवं कमल सिंकू द्वितीय स्थान पर रहे। महिला वर्ग के चेयर रेस में अनीषा गोप प्रथम एवं माधुरी माई बानरा द्वितीय स्थान पर रहे। इस दौरान हुए ब्यूटी कॉन्टेस्ट में पूजा कुमारी दास मिस लखनडीपा की विजेता रही। जबकि रानी पाड़ेया प्रथम रनर अप और ट्विंकल पूर्ति द्वितीय रनर अप रहे। इसी प्रकार मिस्टर एंड मिसेज लखनडीपा पति पत्नी प्रतियोगिता में जया सुंडी एवं मुकेश सुंडी की जोड़ी प्रथम एवं विजय पाड़ेया और नोनी पाड़ेया की जोड़ी द्वितीय स्थान पर रही।

मिस लखनडीपा साड़ी वाली प्रतियोगिता में जया सुंडी प्रथम, मालती पाड़ेया बिटिया एवं माधुरी माई बानरा तृतीय स्थान पर रही। आयोजक समिति के टुरा पाड़ेया ने बताया कि क्षेत्र प्रसिद्ध उक्त खेलकूद प्रतियोगिता में 8 गांव के प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिनके विजेताओं को मौके पर उचित पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

Advertisements

You missed