सूर्य नमस्कार के लिए योग शिक्षक देबू दे को भारत सरकार
आयुष मंत्रालय की ओर से मिला प्रमाण पत्र….
सरायकेला। मकर संक्रांति के अवसर पर देशभर में आयोजित किए गए सूर्य नमस्कार योग कार्यक्रम में सराहनीय सहभागिता के लिए योग विकास समिति के मुख्य योग शिक्षक देबू दे एवं योग शिक्षक आनंद महतो को भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया है। यह प्रमाण पत्र उक्त दोनों के सूर्य नमस्कार योग कार्यक्रम में सराहनीय सहभागिता के लिए दिया गया है। बताते चलें कि मुख्य योग शिक्षक देबू दे द्वारा विभिन्न विद्यालयों में छात्रों और लोगों को भी योगाभ्यास का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
