Spread the love

 

मंगलवार को जिले में मिले 9 नए कोरोना संक्रमित,

एक्टिव केस हुए 456.

सरायकेला। ट्रूनेट और आरटी पीसीआर के माध्यम से 1169 सैंपल के जांच के क्रम में मंगलवार को जिले में 9 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। जबकि पूर्व के 37 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं।

Advertisements
Advertisements

इस प्रकार जिले में अब एक्टिव मामलों की कुल संख्या 456 हो गई है। उक्त जानकारी देते हुए उपायुक्त अरवा राजकमल ने बताया है कि मंगलवार को पाए गए 9 नए कोरोना संक्रमित मरीजों में से सरायकेला सदर अस्पताल जांच केंद्र से दो, सरायकेला प्रखंड से दो, खरसावां प्रखंड से एक और गम्हरिया प्रखंड से 4 मरीज शामिल हैं। जिनके बेहतर इलाज के लिए आवश्यकतानुसार स्थानीय अस्पताल और होम आइसोलेशन में रखा गया है।

शिक्षकों की टीम द्वारा लगातार उनकी मॉनिटरिंग की जा रही है। मौके पर उन्होंने जिले वासियों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए कोविड-19 गाइडलाइन का अनुपालन करें। और कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को रोकने में जिला प्रशासन का सहयोग करें। अनावश्यक घरों से बाहर ना निकले। अति आवश्यक कार्य से बाहर निकलने की क्रम में शारीरिक दूरी और फेस मास्क का नियमित उपयोग करें। यह भी सुनिश्चित करें कि अपने साथ-साथ आपके घर के सभी सदस्य कोविड-19 टीका ले लिए हैं।

Advertisements