Spread the love

सरायकेला- खरसावां (संजय मिश्रा) जिला प्रशासन एवं जिला कृषि विभाग के तत्वाधान विश्व आदिवासी दिवस पर किसान क्रेडिट कार्ड और कृषि उपकरण वितरण कार्यक्रम का समारोह पूर्वक आयोजन किया गया। सरायकेला स्थित टाउन हॉल में आयोजित उक्त समारोह में बतौर मुख्य अतिथि राज्य के आदिवासी कल्याण एवं परिवहन मंत्री चंपाई सोरेन उपस्थित रहे। दीप प्रज्वलित कर उन्होंने समारोह का विधिवत शुभारंभ किया।

Advertisements

इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आज का दिन आदिवासियों के गौरवमई इतिहास को याद कर अपनी भाषा, संस्कार एवं संस्कृति को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए संकल्प लेने का दिवस है। उन्होंने कहा कि आदिवासी इतिहास में आदिवासियों ने कभी भी किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया है। और परतंत्रता के समय भी अंग्रेजों की गुलामी स्वीकार नहीं की। जल, जंगल एवं जमीन की रक्षा के लिए हमेशा बलिदान देने के लिए आदिवासी तैयार रहें हैं। जिसका उदाहरण है कि वीर शहीद तिलका मांझी ने अंग्रेजों को चुनौती दी। इसी प्रकार वीर शहीद सिद्धू-कान्हू, चांद-भैरव, फूलों-जान्हो और बिरसा मुंडा ने भी गुलामी के खिलाफ आवाज बुलंद कर संघर्ष किया है। आदिवासियों की गौरवमई इतिहास को विश्व आदिवासी दिवस पर याद करते हुए उन्होंने सभी से विकास की ओर बढ़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान की हेमंत सरकार सारी चीजों को ध्यान में रखते हुए विकास की दिशा तय कर रही है। जो आने वाले समय में राज्य की पहचान श्रेष्ठ राज्यों में देश सहित विदेशों में भी स्थापित करेगा। उन्होंने राज्य के विकास के लिए सबकी सहभागिता और भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की। कहा कि गौरवशाली इतिहास के साथ अब अपने संसार को संवारने का समय है।
समारोह को संबोधित करते हुए उपायुक्त अरवा राजकमल ने कहा कि जन कल्याणकारी योजनाओं के साथ जिला लगातार प्रगति के पथ पर अग्रसर है। जिसके तहत तकरीबन 69000 किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण कर जिला राज्य में अव्वल बना हुआ है। इसी के साथ 77000 पीएम किसान निधि का वितरण भी किया जा चुका है। उन्होंने समारोह में आए सभी किसानों से अपील की कि योजना के लाभ से वंचित अपने आसपास के किसानों को जागरूक कर योजना से जोड़ने का कार्य करने में सहयोग करें।
जिला कृषि विभाग आत्मा के उप निदेशक विजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि समारोह में लगभग 2500 किसानों के बीच ₹102206000 किसान क्रेडिट कार्ड राशि का वितरण किया गया। इसके अलावा 6 पंप सेट और तीन स्प्रे मशीन का वितरण भी किसानों के बीच किया गया है। वही मौके पर जिला गव्य विकास विभाग की ओर से किसानों के बीच बतख पालन को लेकर बत्तख के चूजे का वितरण भी किया गया।
इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी विजय कुजुर सहित उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, आईटीडीए निदेशक संदीप दोराईबुरु, सरायकेला अनुमंडलाधिकारी राम कृष्ण कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह, एसएमपीओ नंदन उपाध्याय, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि सोनाराम बोदरा, लिपु महान्ती, शंभू आचार्य सहित दर्जनों की संख्या में किसान उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed