सरायकेला-खरसावां (संजय मिश्रा) भाजपा नेता सह खूंटी लोक सभा संसदीय क्षेत्र के खेल, युवा कार्य, पर्यटन एवं कला संस्कृति विभाग के सांसद प्रतिनिधि शंभू मंडल ने कोरोनावायरस के संभावित तीसरी लहर को लेकर चर्चा बैठक की। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि प्रदीप सिंहदेव, रघुनाथ सिंहदेव, भागीरथ मंडल, गदाधर महतो एवं प्रहलाद महतो के साथ चर्चा बैठक करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर क्षेत्र अंतर्गत जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। जिसमें विशेषकर बच्चे एवं युवा वर्ग तथा उनके अभिभावकों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा। साथ ही अनावश्यक सफर करने के लिए मनाही की जाएगी। और संपूर्ण एवं सर्वांगीण स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसके अलावा कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है, के मूल विचार के साथ लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क पहनने तथा भीड़ भाड़ नहीं करने एवं किसी भीड़ का हिस्सा नहीं बनने के लिए लोगों को जागरूक किए जाने की बात भाजपा नेता शंभू मंडल द्वारा बैठक चर्चा के दौरान कही गई। उन्होंने कहा कि जल्द ही उक्त सभी कार्यक्रम और विषयों को लेकर क्षेत्र अंतर्गत सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
Related posts:
