सरायकेला-खरसावां (संजय मिश्रा) कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय राजनगर में वर्तमान के प्रत्येक वर्ग में 75 सीट को बढ़ाकर 100 सीट करने की मांग को लेकर झारखंड छात्र मोर्चा ने ज्ञापन सौंपा है। झारखंड छात्र मोर्चा के जिला सचिव राकेश सतपथी द्वारा शिक्षा मंत्री के नाम उपायुक्त को सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि कोविड-19 के दूसरे लहर के दौरान राजनगर प्रखंड में बहुत सारी बच्चियां अपने माता पिता को खो चुकी हैं। जिसमें राजनगर प्रखंड के अधिकांश छात्राएं अनाथ हुई है। और उनके भरण-पोषण के लिए कोई नहीं है। मोर्चा द्वारा मांग की गई है कि ऐसी अनाथ हुए बच्चों को देखते हुए कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय राजनगर में कक्षा 6, 9 एवं 11वीं में नामांकन के लिए सीटों की संख्या प्रत्येक कक्षा में बढ़ाकर 100 किया जाए। अनाथ हुई बच्चियों के उज्जवल भविष्य संवारने के लिए इस विषय पर संज्ञान लेते हुए अविलंब अमल करने की मांग झारखंड छात्र मोर्चा द्वारा की गई है। इस अवसर पर मोर्चा के जिला समिति सदस्य मोहन गुन्दुआ भी मौजूद रहे।