Spread the love

सरायकेला-खरसावां (संजय मिश्रा) : जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में एडीपीओ प्रकाश कुमार की अध्यक्षता में मॉडल स्कूल के रुप में चयनित तीन स्कूलो के प्राचार्यो की बैठक हुई। बैठक में स्कूल में उपलब्ध संसाधन,छात्र संख्या व उनके अनुपात में शिक्षको की संख्या,वर्ग कक्ष,स्कूल भवन समेत अन्य बिंदुओ की स्कूलवार जानकारी ली गयी। एडीपीओ ने कहा इन स्कूलो में सभी आवश्यक संसाधन पूरा करते हुए छात्र शिक्षक के अनुपात में शिक्षको की पदस्थापना की जाएगी। जिसको लेकर जिला स्तरीय टीम द्वारा स्कूलो का निरीक्षण भी की जाएगी। जानकारी हो सरायकेला खरसावां जिला मुख्यालय के तीन स्कूल एनआर प्लस टू उवि,केभीपीडीएसएस बालिका उवि व कस्तूरबा गांधी उवि मॉडल स्कूल के रुप में विकसित होंगे। ये तीन स्कूल लीडर स्कूल की भूमिका में रहेंगे। इन स्कूलो में स्कूल की बिल्डिंग,क्वालिटी टीचर,छात्र-शिक्षक अनुपात,स्मार्ट क्लास,लैब व लाइब्रेरी से लेकर लर्निंग आउटकम की बेहतर व्यवस्था रहेगी। इन स्कूलो में आधारभूत संरचना सुदृढ करने व रिक्वायरमेंट को लेकर रिपोर्ट तैयार की जा रही है।

Advertisements

You missed