स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सरायकेला के भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम में हुआ मुख्य ध्वजारोहण समारोह…..
सरायकेला-खरसावां (संजय मिश्रा) : 75वें स्वाधीनता दिवस के शुभ अवसर पर राज्य के आदिवासी कल्याण एवं परिवहन मंत्री चंपाई सोरेन ने सरायकेला खरसावां जिला मुख्यालय स्थित बिरसा मुंडा स्टेडियम में ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी।
इस दौरान जिले के उपायुक्त अरवा राजकमल, एसपी आनंद प्रकाश सहित तमाम पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में रोजगार के मसले पर कहा कि आदित्यपुर सबसे बड़ा औधोगिक क्षेत्र है। उद्योगों में भूमि पुत्र को नौकरी दें।
भूमि पूत्रों को कंपनियां नौकरी में 75 प्रतिशत की प्राथमिकता दे। चंपई सोरेन ने कहा कि हमारा प्रदेश खनिज संपदा व उद्योगों से भरा प्रदेश है। सभी पहलू को ध्यान में रखते हुए राज्य के मुख्यमंत्री का प्रयास है कि कैसे नियुक्ति प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी की जाए, जिनकी नियुक्ति नहीं हुई, उन्हें प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। सरकार अच्छा काम कर रही है, आम लोगो को जो जरूरत है, उसी के हिसाब से सरकार काम कर रही है। अलग राज्य की लड़ाई में शहीद होने वालों के परिजनों को सरकारी नौकरी देने का काम सीएम ने किया है।
युवाओं और महिलाओं को रोजगार से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है, सीएम पशु धन योजना के तहत आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास हो रहा है। परिवहन मंत्री ने कहा कि राज्य के विकास में शिक्षा जरूरी है, शिक्षा बिना मानव जीवन अधूरा है। प्रत्येक प्रमंडल में पिछड़ी जाति के लिए आवासीय विद्यालय का शुरुआत की गई है। सरकार किसानों के लिए सिंचाई व्यवस्था कर रही है। राज्य सरकार ने खेल प्रतिभा को प्रोत्साहित करने का काम किया है। ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के घर को पक्का मकान बनाया गया। उन्हें आर्थिक सहयोग देने का काम भी सरकार ने किया है। सरकार बेरोजगार, मजदूर, विद्यार्थियों के हित में काम कर रही है। राज्य की सामाजिक व्यवस्था मानकी-मुंडा सहित अन्य परंपरागत व्यवस्थाओं को कैसे संरक्षित किया जाए, सरकार इस पर भी विचार कर रही है। जिला प्रशासन भी अपना दायित्व बखूबी निभा रही है। कल्याण विभाग द्वारा जिले में दूसरा मेसो अस्पताल जल्द खुलने जा रहा है, लोगों को इससे स्वास्थ्य व्यवस्था में लाभ मिलेगा। हमारा संकल्प है कि बिना भेदभाव के हम देश के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर राज्य के विकास को तेज करंेगे। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा झारखंड के मजदूरों और गरीबों के हित में उठाए गए कदमों की सराहना की और कहा राज्य के मुख्यमंत्री राज्य की जनता के लिए चिंतित हैं और जल्द ही राज्य कोरोनावायरस से मुक्त हो जाएगा। मंत्री चंपाई सोरेन ने परेड का निरीक्षण किया। जिला समाहरणालय में डीसी अरवा राजकमल, एसपी कार्यालय के एसपी आनंद प्रकाश, एसडीओ कार्यालय में एसडीओ रामकृष्ण कुमार, जिला परिषद में डीडीसी प्रवीण कुमार, कोर्ट में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार, बार एसोसिएशन में अध्यक्ष प्रभात कुमार, प्रखंड कार्यालय में बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने ध्वजारोहण किया।