Spread the love

सरायकेला-खरसावां (संजय मिश्रा) : प्रखंड कार्यालय सरायकेला के सभागार कक्ष में पंचायत समिति की बैठक हुयी। बैठक में मुख्य रूप से एसडीओ राम कृष्ण कुमार उपस्थित रहे। बैठक में 15वें वित्त आयोग अंतर्गत स्वीकृत योजनाओं में किए गए कार्य के अनुरूप भुगतान की स्वीकृति दी गई। वर्ष 2020-21 में पूर्ण योजनाओं का मापी पुस्तिका के आधार पर भुगतान करने की स्वीकृति दिया गया। बैठक में बताया गया कि वर्ष 2020-21 में कुल 137 योजनाएं ली गयी थी, जिसमें 85 योजनाएं चालू हो पाई। बाकी योजनाओं के चालू नहीं हो पाने के कारणों को बताया गया। बैठक में जो योजनाएं चालु नही हो पायी, उन योजनाओं को वित्तीय वर्ष 2021-22 में चलाये जाने अथवा विलोपित किये जाने को लेकर समीक्षा किया गया। बैठक में वित्तीय वर्ष 2021-22 में 15 वें वित्त आयोग के अनाबद्ध निधि के बारे में बताया गया। 15 वें वित्त आयोग मद से सामुदायिक शौचालय, नाली, स्नान घाट, पीसीसी सड़क, चबूतरा, शमशान सेड, आदि योजनाओं को चयन कर पारित भी किया गया। बैठक में एसडीओ ने बताया कि जो जलमीनार निर्मित हैं और पीएचईडी के द्वारा मरम्मति हेतु फंड नही है, उनको पंचायत समिति के फंड से मरम्मति करने का सुझाव दिया। बैठक में बीडीओ मृत्युंजय कुमार, सीओ सुरेश कुमार सिन्हा, प्रधान कार्यकारी समिति प्रखंड प्रमुख गोपीनाथ गागराई, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी व पंसस श्वेता महतो समेत अन्य पंचायत समिति सदस्य उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed