सरायकेला-खरसावां (संजय मिश्रा) सरायकेला थाना के सीनी ओपी अंतर्गत गोपालपुर से शादी की नियत से 15 वर्षीय नाबालिग किशोरी का अपहरण करने के आरोपी को पुलिस ने किशोरी के साथ गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध अपहरण करने का मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है। किशोरी की पुलिस द्वारा मेडिकल जांच कराया गया और न्यायालय में 164 का बयान दर्ज करा कराया गया। वही किशोरी द्वारा अपने मां पिता के साथ रहने से इंकार करने पर पुलिस ने उसे नारी सुधार गृह रांची भेज दिया। सीनी ओपी प्रभारी विजय कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि खरसावां थाना अंतर्गत बरजूडीह के 22 वर्षीय शादीशुदा आकाश हेंब्रम ने उक्त अन्य गांव की नाबालिग किशोरी को शादी करने का झांसा देकर 29 जुलाई को घर से भगाने की योजना बनाई। युवक के बहकावे पर किशोरी ने 29 जुलाई को ट्यूशन जाने के बहाना बनाकर अपना कपड़ा, किताब एवं अन्य सारे सामान लेकर घर से निकली और विकास हेंब्रम ने उसका अपहरण कर ले गया। किशोरी के परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद भी जब वह नहीं मिली तो सीनी ओपी में गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराते हुए अज्ञात के विरुद्ध अपहरण करने का मामला दर्ज कराया। मामला दर्ज कर सीनी पुलिस किशोरी की खोजबीन एवं मामले की तहकीकात में जुट गई। तहकीकात के दौरान पुलिस को इस बात की जानकारी मिली कि किशोरी को बरजूडीह के विकास ने शादी की नियत से अपहरण कर ले गया है, पुलिस दोनों का पता लगाने में जुट गई और जानकारी मिलने पर गम्हरिया थाना अंतर्गत पाकुड़गोड़ा से किशोरी को बरामद करते हुए आरोपी विकास हेंब्रम को गिरफ्तार किया। पुलिस ने सदर अस्पताल में किशोरी का मेडिकल जांच कराई और न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां किशोरी का 164 के तहत बयान दर्ज किया गया। न्यायालय ने किशोरी को मां पिता को सौंपने का आदेश दिया। किशोरी ने मां-पिता के साथ रहने से इंकार कर दिया। इस पर उसे नारी सुधार जेल भेज दिया गया। इधर विकास हेंब्रम के विरुद्ध नाबालिग का अपहरण करने का मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया।
Advertisements
Advertisements