Spread the love

बिरसा हरित ग्राम योजना को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन।

सरायकेला-खरसावां (संजय मिश्रा) : जिला समाहरणालय के सभागार में डीडीसी प्रवीण कुमार गागराई की अध्यक्षता में मनरेगा अंतर्गत संचालित बिरसा हरित ग्राम योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर बागवानी मित्र/सखी के उन्मुखीकरण के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

Advertisements
Advertisements

 

उक्त कार्यशाला में प्रदान टीम के रवि विश्वकर्मा द्वारा मनरेगा अंतर्गत संचालित बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत किए जा रहे बगवानी में फलदार पौधा के रोपण से पूर्व एवं पौधे के संरक्षण करते हुए फल उपज तक किए जाने वाले कार्यो की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। उन्होंने प्रोजेक्टर के माध्यम से अलग अलग प्रारूप के तहत पौधों के बीच की दूरी, गड्ढा खुदाई, गड्ढा भराई, कीटनाशक दवाई, समय पर खाद छिड़काव एवं पौधों के संरक्षण हेतु किए जाने वाले कार्यों की जानकारी देते हुए सभी बागवानी मित्रों से क्षेत्र में पौधारोपण हेतु किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली तथा उन्हें फलदार पौधों के समय पर फल उपज एवं उसके विकास हेतु किए जाने वाले कार्यो की जानकारी साझा किया। कार्यशाला में डीडीसी प्रवीण कुमार गागराई ने बागवानी मित्रों से वार्ता कर कार्यशाला में दी जा रही जानकारी को अपने आसपास के लाभुकों को भी साझा करने की अपील की। कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बागवानी हेतु लोगों को प्रेरित करना है। उप विकास आयुक्त ने कहा कि वृक्षारोपण सिर्फ उद्देश्य नहीं पौधों के संरक्षण एवं उससे लाभुकों को आमदनी हो यह सरकार एवं प्रशासन प्रयास कर रही है। इसलिए पौधे लगाएं तो उसके संरक्षण हेतु सभी उपाय ससमय करें। उन्होंने कहा अब बागवानी में पौधों के संरक्षण हेतु बगीचे के किनारे किनारे इमारती पौधे जैसे सगवान, सखुवा, शीशम,नीम इत्यादि अवश्य लगाएं जिससे जानवरों से पौधों को बचाया जा सके। मौके पर डीआरडीए निदेशक उमा महतो,एपीओ सरिता ओरिया व बिनोद कुमार समेत सभी बागवानी मित्र उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed