सरायकेला-खरसावां(संजय मिश्रा) लक्ष्य फाइट फॉर यूनिटी द्वारा निशुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन शनिवार को मारवाड़ी धर्मशाला में किया जा रहा है। नगर पंचायत के उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि मारवाड़ी धर्मशाला में पूर्वाहन 10:00 बजे से पुर्णिमा नेत्रालय जमशेदपुर के नेत्र चिकित्सकों के सहयोग से नेत्र जांच किया जाएगा। जिसमें मोतियाबिंद की शिकायत पाए जाने पर वैसे सभी लोगों का निशुल्क ऑपरेशन भी कराया जाएगा।
